Last Updated: Friday, July 5, 2013, 23:53
लंदन : दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने आज यहां इतिहास में विंबलडन के सबसे लंबे सेमीफाइनल मुकाबले में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 7-5, 4-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर 11वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाई।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने चार घंटे और 43 मिनट चले मुकाबले के दौरान चौथे सेट के टाईब्रेक में दो मैच प्वाइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहे लेकिन अंतत: फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। खिताबी मुकाबले में जोकोविच की भिड़ंत अब पिछले साल के उप विजेता ब्रिटेन के दूसरे वरीय एंडी मरे और 24वें वरीय पोलैंड के जार्जी जानोविच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी।
वर्ष 2011 में आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले शीर्ष वरीय सर्बिया के जोकोविच ने मरे के खिलाफ 18 मैचों में 11 जीत दर्ज की है लेकिन उन्होंने आज तक जानोविच का सामना नहीं किया है जो किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने अपनी जीत के दौरान 80 विनर दागे और 22 ऐस लगाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 23:53