Last Updated: Friday, June 28, 2013, 23:19
लंदन : स्पेन के चौथी वरीय डेविड फेरर ने शुक्रवार को यहां चार सेट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनायी लेकिन रोजर फेडरर को हराकर सनसनी फैलाने वाले सर्गेई स्टाकोवस्की हारकर बाहर हो गये।
फेरर ने पुरुष एकल में हमवतन राबटरे बातिस्ता आगुट को 6-3, 3-6, 7-6, 7-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला अलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव से होगा। उक्रेन के 26वीं वरीय डोल्गोपोलोव ने कोलंबिया के सैंटियागो गिराल्डो को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया।
फेडरर को दूसरे दौर में हराने वाले उक्रेन के स्टाकोवस्की हालांकि विंबलडन में अपना शानदार अभियान जारी नहीं रख पाये और तीसरे दौर में आस्ट्रिया के जर्गेन मेलजर से 6-2, 2-6, 7-5, 6-3 से हार गये। स्टाकोवस्की ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन फेडरर को हराकर आल इंग्लैंड क्लब के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर किया था।
पिछले एक दशक में पहली बार फेडरर किसी ग्रैंडस्लैम से इतनी जल्दी बाहर हुए थे, लेकिन 27 वर्षीय स्टाकोवस्की की खुशी 48 घंटे के अंदर ही चकनाचूर हो गयी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 23:19