Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 20:36
लंदन : लंदन ओलंपिक में जोड़ी बनाने के लिए जोर देकर भारतीय टेनिस में हाल में बड़ा विवाद खड़ा करने वाले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए विंबलडन की पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई।
भारत की सातवीं वरीय जोड़ी ने उरुग्वे के मार्सेल फेल्डर और ट्यूनीशिया के मालेक जाजीरी को एक घंटे और 36 मिनट में 6-0, 7-6, 6-2 से हराया।
इस भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में रूस के मिखाइल एल्गिन और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन तथा पाब्लो अंदुजार और गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज की स्पेन की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा।
मैच के दौरान भूपति और बोपन्ना को नौ ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने पांच का फायदा उठाया जबकि विरोधी टीम को पांच ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन भारतीय जोड़ी ने यह सभी प्वाइंट बचा लिए।
भूपति और बोपन्ना ने मैच के दौरान 101 अंक जीते जबकि विरोधी जोड़ी सिर्फ 66 अंक ही जुटा सकी। भारतीय जोड़ी ने तेज शुरूआत करते हुए पहला सेट सिर्फ 17 मिनट में अपने नाम कर लिया जिसमें उन्होंने चार में से तीन ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया।
फेल्डर और जाजीरी हालांकि दूसरे सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे। टाईब्रेकर में हालांकि भारतीय जोड़ी हावी रही और उसने आसानी से 2-0 की बढ़त बना ली।
तीसरे और निर्णायक सेट में भूपति और बोपन्ना ने पांच में से दो ब्रेक प्वाइंट पर अंक जुटाकर सेट और मैच अपने नाम कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 20:36