विंबलडन मिश्रित युगल में सानिया, बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में

विंबलडन मिश्रित युगल में सानिया, बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में

विंबलडन मिश्रित युगल में सानिया, बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में लंदन : भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा तथा युवा प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ बुधवार को विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। आठवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और जेई झेंग ने मिश्रित युगल वर्ग में स्वीडन जोहान बर्नस्ट्रॉम और काटालिन मोरासी की जोड़ी को 7-6(4), 3-6, 6-1 से हराया। यह मैच एक घंटा 29 मिनट चला।

विंबलडन का नौवां दिन भारत के लिए एक और सफलता वाला रहा। दिन के एक अन्य मुकाबले में सानिया मिर्जा और होरिया टेकाउ की दूसरी वरीय भारतीय-रोमानियाई जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एरिक ब्यूटोरैक तथा एलीज कार्नेट की अमेरिकी-फ्रांसीसी जोड़ी को 6-1, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बोपन्ना ने एक दिन पहले एक और सफलता हासिल की तथा विंबलडन के आठवें दिन अपने जोड़ीदार के साथ पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए। बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार रोजर वेसेलिन ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सटेड को पांच सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 7-6 (3), 6-7 (4), 6-7 (3), 6-2 से पराजित किया।

भारत के लिएंडर पेस भी अपने चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना बोपन्ना और वेसेलिन के साथ होगा। पेस और स्टेपानेक की चौथी वरीय जोड़ी ने सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक और फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।

विंबलडन के आठवें दिन हालांकि पुरुष युगल वर्ग में भारत के एक अन्य वरिष्ठ टेनिस स्टार महेश भूपति अपने जोड़ीदार आस्ट्रिया के जूलियन नोल के साथ क्वार्टर फाइनल में हार गए। भूपति और नोल को अंतिम-8 दौर में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब के हाथों 7-6 (5), 7-6 (3), 7-6 (4) से हार मिली। मिश्रित युगल वर्ग में पेस को भी हार का सामना करना पड़ा। पेस और साईसाई झेंग की भारतीय-चीनी जोड़ी को अमेरिका के एरिक बुटोराक और फ्रांस की एलिज कार्नेट के हाथों 3-6, 3-6 से हार मिली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 23:52

comments powered by Disqus