विकेट की कद्र करना सीख गया है शिखर: लक्ष्मण

विकेट की कद्र करना सीख गया है शिखर: लक्ष्मण

विकेट की कद्र करना सीख गया है शिखर: लक्ष्मणनई दिल्ली : चैम्पियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को नैसर्गिक प्रतिभा का धनी बताते हुए भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि यह सलामी बल्लेबाज अब अपने विकेट की इज्जत करना सीख गया है जिससे उसके खेल में निखार आया है।

लक्ष्मण ने कहा,‘शिखर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया। वह स्वाभाविक प्रतिभा का धनी है और दिल्ली, उत्तर क्षेत्र तथा सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल में यह साबित कर चुका है।’

आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मेंटर इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा,‘अब फर्क इतना है कि वह अपने विकेट की अधिक इज्जत करता है और आसानी से उसे गंवाता नहीं। इससे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील कर पा रहा है।’

उन्होंने चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूरी टीम को देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत में हुए घटनाक्रम को भुलाकर खेल पर फोकस किया, वह काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा,‘पूरी टीम बधाई की पात्र है। भारत में हुए घटनाक्रम को भुलाकर जिस तरह उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाया, वह अदभुत है। एमएस धोनी हमेशा से अच्छा कप्तान रहा है और उसका शांतचित्त रवैया टीम के लिये बहुत अच्छा है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 18:33

comments powered by Disqus