Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 15:21
जोहान्सबर्ग : विजडन वर्ष 2012 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी हैं और देश ने 150 साल में तीसरी बार अपना दबदबा इस तरह कायम किया है। इन खिलाड़ियों में हाशिम अमला, जाक कैलिस और डेल स्टेन शामिल हैं। विजडंस फाइव में शामिल बाकी दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हरफनमौला मलरेन सैमुअल्स और दक्षिण अफ्रीकी मूल के इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज निकोलस काम्पटन हैं।
सबसे पहले 1966 में विजडंस फाइव में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी ग्रीम और पीटर पोलाक और कोलिन ब्लांड शामिल थे। इसके बाद 2009 में डेल बेंकेंस्टेन, मार्क बाउचर और नील मैकेंजी ने इसमें जगह बनाई। विजडन के संपादक लारेंस बूथ ने कहा ,‘‘ हाशिम अमला ने इस साल जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा 11 में से आठ अंतरराष्ट्रीय पारियों में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाये।’
उन्होंने कहा, ‘एकमात्र हैरानी की बात यह है कि कैलिस को पहले नहीं चुना गया। ओवल पर उसने 182 रन बनाये और अच्छी गेंदबाजी भी की थी। स्टेन दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं जिसने ओवल पर आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी।’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीनों खिलाड़ियों कील तारीफ करते हुए कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के लिये विजडन के 150वें साल में इससे खुशी की बात क्या हो सकती है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 15:21