विजय हजारे ट्रॉफी: बंगाल को हरा दिल्ली फाइनल में

विजय हजारे ट्रॉफी: बंगाल को हरा दिल्ली फाइनल में

विजय हजारे ट्रॉफी: बंगाल को हरा दिल्ली फाइनल मेंविशाखापत्तनम : गौतम गंभीर (69) की शानदार पारी और वरुण सूद (3/48) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने स्थानीय पोर्ट ट्रस्ट डायमंड जुबली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में उसका मुकाबला असम से होगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की पूरी टीम 40.1 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में दिल्ली ने 157 रनों के लक्ष्य को 34.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। गंभीर ने 78 गेंद खेलकर नौ चौके लगाए।

दिल्ली की पारी की शुरुआत ध्रुव शौरी और उन्मुक्त चंद ने की। ध्रुव 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए गम्भीर ने उन्मुक्त के साथ मिलकर 55 रन जोड़े। उन्मुक्त 22 के निजी स्कोर पर कैच आउट हुए। अन्य बल्लेबाजों में मिलिंद कुमार (18) और रजत भाटिया ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले, बंगाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान शाह (4) और श्रीवत्स गोस्वामी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

मनोज तिवारी ने बंगाल के कु़ल योग में सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 111 गेंद खेलकर 10 चौके और दो छक्के लगाए। लक्ष्मी शुक्ला ने 30 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा बंगाल का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

दिल्ली की ओर से सूद ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि रजत भाटिया, प्रदीप सांगवान और सुमित नरवाल ने दो-दो सफलताएं हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 19:20

comments powered by Disqus