Last Updated: Monday, January 7, 2013, 22:08
नई दिल्ली : भारतीय वनडे टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग विजय हजारे ट्राफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप के उत्तर क्षेत्र के मैचों में दिल्ली की तरफ से खेल सकते हैं।
सहवाग का आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से फिरोजशाह कोटला में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना तय है और इस 34 वर्षीय बल्लेबाज को दिल्ली की तरफ से खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा।
विजय हजारे ट्राफी 13 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में शुरू होगी। दिल्ली के मुख्य कोच विजय दहिया ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘वीरू क्षेत्रीय एकदिवसीय मैचों में दिल्ली की तरफ से खेलेगा। उन्हें आस्ट्रेलिया श्रृंखला से पहले मैच अ5यास का अच्छा मौका मिलेगा।’
टेस्ट मैच से पहले दिल्ली को 13, 15, 17 और 19 फरवरी को क्रमश: जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से मैच खेलने हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 22:08