विजेंदर अगर दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी: खेल मंत्री--Action will be taken if Vijender is found guilty: Jitendra Singh

विजेंदर अगर दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी: खेल मंत्री

विजेंदर अगर दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी: खेल मंत्री नई दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज यहां कहा कि ओलम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह अगर ड्रग मामले में दोषी पाया जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जितेन्द्र ने कहा, ‘‘इस समय पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है । जब जांच पूरी होगी या किसी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की जाएगी तब हम यकीनन उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे । ’’ उन्होंने कहा कि जो कसूरवार है उसे सजा मिलेगी, लेकिन यह पंजाब पुलिस का मामला है, वह इस मामले में जांच कर रही है ।

जितेन्द्र ने कहा कि सुपरहेवीवेट मुक्केबाज राम सिंह के यह स्वीकार करने के बाद की उसने ड्रग का सेवन किया था उसे राष्ट्रीय क्रीडा संस्थान (एनआईएस) से बख्रास्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय चैम्पियन मुक्केबाज राम सिंह ने कल स्वीकार किया कि उसने विजेंदर के साथ ड्रग का सेवन किया था। हालांकि विजेंदर ने इससे इनकार किया है।

पंजाब के फतेहगढ साहिब में एक एनआरआई के फ्लैट से 130 करोड़ रूपये की कीमत की हेरोइन बरामद की गयी थी और इस फ्लैट के बाहर जो कार खड़ी थी वह मुक्केबाज विजेंदर की पत्नी के नाम थी ।

एनआईएस में विजेंदर के साथी राम सिंह ने शुरू में पुलिस को बताया था कि विजेंदर ने उसके साथ कुछ मौकों पर ड्रग ली थी लेकिन बाद में उसने कहा कि हम दोनों ने ‘‘फूड सप्लीमेंट’’ के तौर पर ये ड्रग लिये थे। पुलिस की जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 18:19

comments powered by Disqus