Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 23:28
चंडीगढ़ : ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह के दोस्त और मुक्केबाज राम सिंह ने दावा किया है कि दोनों ने कुछ मौकों पर थोड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का सेवन किया था जो उन्हें एनआरआई अनूप सिंह कहलों ने दिया था। हेरोइन बरामदगी मामले में गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी कहलों ने शनिवार को पुलिस हिरासत में खुदकुशी की कोशिश की थी।
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा कि राम सिंह ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात विजेंदर और उसने कहलों द्वारा दी गयी 1.3 ग्राम हेरोइन का सेवन किया था।
सूत्रों के अनुसार राम सिंह ने उन्हें बताया कि वह पहले कहलों से मिला था।
राम ने फतेहगढ़ साहिब पुलिस को बताया कि कहलों ने पहली बार उसे पिछले साल दिसंबर में करीब 2 ग्राम हेरोइन दी थी और पैसा नहीं लिया था।
उसके बाद उसने और विजेंदर ने एक जनवरी से 26 फरवरी के बीच 2-3 बार ड्रग का सेवन किया।
उसने यह भी कहा कि विजेंदर ने पहली बार हेराइन तब ली थी जब दोनों गाड़ी में चंडीगढ़ से पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स जा रहे थे।
जब फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी एच एस मान से संपर्क किया गया तो उन्होंने राम सिंह के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि सभी कोणों से जांच की जा रही है।
बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार कहलों ने आज आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन उसकी हालत ‘खतरे के बाहर’ है।
वहीं, पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह के साथ उसके कथित संबंधों की जांच की और इस गिरोह का मुख्य सरगना बताए जा रहे एक पूर्व डीएसपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 23:28