विज्ञापन में `अंतिम संस्कार` कर फंसे सचिन

विज्ञापन में `अंतिम संस्कार` कर फंसे सचिन

विज्ञापन में `अंतिम संस्कार` कर फंसे सचिनज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक विज्ञापन करने के बाद विवाद में फंस गए है। दरअसल यह विज्ञापन सहारा के क्यू-3 शॉप के बारे में जिसमें सचिन तेंदुलकर को अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया गया है। इस विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि जिसकी शिकायत बीसीसीआई से की गई है।

इस एड में टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, क्रिकेटर विराट कोहली, युवराज सिंह को भी दिखाया गया है। यह एड टीम इण्डिया के स्पोंसर सहारा के लिए किया गया है। सहारा ने हाल ही में रिटेल मार्केट में कदम रखा है और यह क्यू-3 से जुड़ा विज्ञापन है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि इस कंपनी के सामान में किसी भी तरह की मिलावट नहीं है।

सहारा क्यू-3 शॉप से जुड़े इस विज्ञापन में में सचिन तेंदुलकर को अंतिम संस्कार करते हुए दिखाए गया है। सचिन जब अंतिम संस्कार कर रहे होते हैं तब उनके पास डाइनिंग टेबल पर एक परिवार बैठा हुआ है। उसी समय युवराज सिंह एक कब्र खोद रहे होते हैं और विराट कोहली एक व्हील चेयर को धक्का दे रहे होते हैं।

सचिन क्रिकेट के सुपर स्टार ही नहीं बल्कि राज्यसभा से सांसद भी हैं। लिहाजा उनसे संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती है। क्रिकेट प्रेमियों को यह विज्ञापन नहीं भा रहा है इसलिए एड को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है। दर्शकों का कहना है कि इस विज्ञापन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर सहारा के क्यू-3 शॉप के अलावा कहीं और से सामान खरीदोगे तो बीमारियां और मौत मिलेगी।

First Published: Thursday, August 23, 2012, 08:33

comments powered by Disqus