विटोरी द. अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से बाहर

विटोरी द. अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से बाहर

वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी अस्वस्थ होने की वजह से अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। विटोरी हर्निया और पैर की तकलीफ से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। विटोरी को यह समस्या श्रीलंका में सम्पन्न ट्वेंटी-20 विश्व कप के बाद उत्पन्न हुई थी।

शुरुआत में ग्रोइन इंजुरी की वजह से 33 वर्षीय विटोरी श्रीलंका, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए कुल पांच टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम के हिस्सा नहीं रहे हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। श्रृंखला प्का पहला टेस्ट मैच दो जनवरी से केप टाउन में जबकि दूसरा 11 जनवरी से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 15:12

comments powered by Disqus