विदेशी कोच से मिलेगा फायदा : मैरीकाम

विदेशी कोच से मिलेगा फायदा : मैरीकाम

विदेशी कोच से मिलेगा फायदा : मैरीकाम मुंबई : लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली एम.सी. मैरीकाम ने आज कहा कि विदेशी प्रशिक्षकों के रहने से देश की महिला मुक्केबाजों को फायदा होगा। मैरीकाम ने यहां प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमें विदेशी प्रशिक्षकों की जरूरत है। मैंने भारतीय कोचों के साथ कई वर्षों तक अभ्यास किया और ओलंपिक के बाद हमें विदेशी कोचों से भी कुछ सीखने की जरूरत है।’

ओलंपिक क्वालीफाईंग राउंड से पहले मैरीकाम विदेशी कोच से प्रशिक्षण लेना चाहती थी लेकिन खेल मंत्रालय ने उनकी यह मांग नामंजूर कर दी थी। पुरुष मुक्केबाजों को दूसरी तरफ क्यूबा के बी.आई. फर्नांडिस से कोचिंग मिल रही हैं जो द्रोणाचार्य पुरस्कार हासिल करने वाले पहले विदेशी कोच बन गए हैं। वह पिछले एक दशक से अधिक समय से पुरुष मुक्केबाजों को कोचिंग दे रहे हैं।
मैरीकाम ने कहा कि वह 2016 में रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेना चाहती हैं जहां वह एक और पदक जीतने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘यदि 46 या 48 किग्रा में बाउट होगी तो मैं निश्चित तौर पर स्वर्ण पदक लेकर आऊंगी। यदि 46 से 48 किग्रा नहीं होते हैं तब भी मैं 51 किग्रा में अपने पदक का रंग बदलने की कोशिश करूंगी।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 18:38

comments powered by Disqus