Last Updated: Monday, January 16, 2012, 01:15
पर्थ: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने माना है कि मौजूदा भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीत सकती ।
उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिये कड़े फैसले लेने का आग्रह किया । भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में आस्ट्रेलिया से पारी और 37 रन से हारने से चार मैचों की श्रृंखला 0-3 से गंवा बैठी ।
गांगुली ने द ऐज में अपने कालम में लिखा, ‘मुझे याद नहीं है कि कोई भी भारतीय टीम इतने लंबे समय तक विदेशों में खराब प्रदर्शन करती रही हो । लेकिन दोबारा दूसरी पारी में भारत के घुटने टेक देना निराशाजनक नहीं था । इसकी उम्मीद थी । अब यह भी जाहिर हो गया है कि यह टीम विदेशों में नहीं जीत सकती । ’
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 06:45