विम्बलडन के फाइनल में पहुंचीं विलियम्स बहनें

विम्बलडन के फाइनल में पहुंचीं विलियम्स बहनें

लंदन : अमेरिका की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप के युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार देर रात खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में विलियम्स बहनों ने हमवतन लिएजल ह्यूबर और लीसा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 2-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया।

फाइनल में विलियम्स बहनों का सामना चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हलावाकोवा और हराडेका की जोड़ी ने इटली की फ्लाविया पेनेटा और फ्रांसिस्का शियावोन को 2-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया।

First Published: Saturday, July 7, 2012, 12:47

comments powered by Disqus