Last Updated: Monday, June 17, 2013, 21:12

लंदन : सोमदेव देववर्मन मैच प्वाइंट सहित कई मौके गंवाने के बाद सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया के मैट रीड के हाथों पहले दौर में शिकस्त के साथ विम्बलडन क्वालीफायर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बावजूद उन्हें 6-7, 6-4, 16-18 से हार का सामना करना पड़ा।
सोमदेव ने पहले सेट में बढ़त बनाने के अलावा तीसरे सेट के नौवें गेम में मैच प्वाइंट भी हासिल किया लेकिन उन्होंने हर बार रीड को वापसी का मौका दिया जिससे उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दोनों खिलाड़ियों ने 34 गेम तक चले तीसरे सेट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन रीड ने अंतत: 34वें गेम में सोमदेव की सर्विस तोड़कर मुकाबला अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।
सोमदेव की हार का मतलब हुआ कि इस साल विम्बलडन के पुरूष एकल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आएगा। क्वालीफायर में 22वीं वरीयता प्राप्त सोमदेव और रीड के बीच यह पहला मुकाबला था।
सोमदेव ने पहले सेट की शुरूआत में ही विरोधी की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन पांचवें गेम में अपनी सर्विस गंवाने के बाद उन्होंने रीड को बराबरी हासिल करने का मौका दिया।
इसके बाद पहले सेट टाईब्रेकर में खिंचा। रीड ने जल्द की 5-1 की बढ़त बनाई और उन्हें पहला सेट जीतने में इसके बाद कोई परेशानी नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 21:12