Last Updated: Friday, June 29, 2012, 12:07

लंदन : चेक गणराज्य के एक अनजान से खिलाड़ी लुकास रसोल ने विम्बलडन का सबसे बड़ा उलट-फेर करते हुए दो बार के विजेता राफेल नडाल को हराकर करारा झटका दिया है। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में 100वीं वरीयता प्राप्त 26 वर्षीय लुकास ने नडाल को 6-7(9), 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर सनसनी फैला दी।
मैच के बाद टीवी इंटरव्यू में लुकास ने कहा कि मेरे पास कहने के लिये शब्द नहीं है और यह जीत चमत्कार के समान है। राफा मेरे लिए एक सुपर स्टार के समान हैं। उन्होंने अच्छा मैच खेला लेकिन मैंने उनसे बेहतर खेल दिखाया।
इस जीत के साथ ही लुकास विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं, जहां उनका मुकाबला जर्मनी के फिलिप के साथ होगा जिन्हें ग्रास कोर्ट को उस्ताद माना जाता है। इस हार को नडाल के लिये एक बहुत बड़ा झटका माना जा सकता है क्योंकि वह 2005 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता से दूसरे ही दौर से बाहर हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 12:07