Last Updated: Monday, June 25, 2012, 20:21
लंदन : ब्रिटेन ने विम्बलडन ग्रैंडस्लैम टेनिस प्रतियोगिता के लिये इस क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया जो आज से शुरू हो चुका है और साथ ही साफ किया कि ऐसा ‘सुरक्षा’ की दृष्टि से नहीं बल्कि ‘शोर’ को कम करने के लिये किया गया है।
ओलंपिक खेलों को देखते हुए इस टेनिस टूर्नामेंट की आम सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। ग्राउंड कमांडर अधीक्षक पीट डोबसन ने कहा कि इस साल टेनिस टूर्नामेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है जो ओलंपिक से 18 दिन पहले ही खत्म होगा तथा इसके लिये ज्यादातर अधिकारी सादे कपड़ों में मैदान पर दिखायी देंगे।
उन्होंने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, इस पूरी गर्मियों में सभी का ध्यान लंदन पर रहेगा। अगर यहां कुछ भी होगा तो इसका असर ओलंपिक पर पड़ेगा। इस साल यहां पर काफी अधिक सुरक्षा जागरूकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 20:21