विम्बलडन : पेस-वेस्नीना की जोड़ी खिताब से चूकी

विम्बलडन : पेस-वेस्नीना की जोड़ी खिताब से चूकी

विम्बलडन : पेस-वेस्नीना की जोड़ी खिताब से चूकी
लंदन : भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलीना वेस्नीना की जोड़ी को वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल मुकाबले के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त माइक ब्रायन और लिसा रेमंड की अमेरिकी जोड़ी ने पेस और वेस्नीना की जोड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से हरा दिया।

पेस और वेस्नीना की जोड़ी ने पहला सेट 3-6 से हारने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और उसे 7-5 से जीता। तीसरे और आखिरी सेट में दोनों अपना लय नहीं बरकरार रख पाए और ब्रायन व रेमंड के सर्व के आगे बेबस नजर आए। उन्होंने यह सेट 4-6 से गंवाया।

पेस और वेस्नीना की जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के बॉब ब्रायन और लिजेल हुबर की जोड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में 7-5, 3-6, 6-3 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था जबकि माइक ब्रायन और लिसा रेमंड की अमेरिकी जोड़ी ने सर्बिया के नेनाड जिमोन्जिक और स्लोवाकिया के केटरीना श्रेबोत्निक की जोड़ी को 6-3, 6-4 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 08:22

comments powered by Disqus