विम्बलडन : बोपन्ना-झेंग की जोड़ी मिश्रित युगल से बाहर

विम्बलडन : बोपन्ना-झेंग की जोड़ी मिश्रित युगल से बाहर

विम्बलडन : बोपन्ना-झेंग की जोड़ी मिश्रित युगल से बाहर
लंदन : भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार जे झांग विम्बलडन की मिश्रित युगल प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। गुरुवार को खेले गए क्वोर्टरफाइनल में बोपन्ना और झांग की जोड़ी को अमेरिका की माइक ब्रायन और लीसा रेमंड की जोड़ी ने हराया। 10वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और झेंग की जोड़ी को 2-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।

बोपन्ना एवं झेंग को ब्राजील के मार्सेलो मेलो एवं उनकी रूसी जोड़ीदार वेरा ज्वोनारेवा के खिलाफ वॉकओवर मिलने से तीसरे दौर में आसानी से जगह मिली थी। बोपन्ना एवं झेंग का तीसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त इतालवी जोड़ी फेबियो फागिनी एवं सारा इरानी से मुकाबला हुआ था।

मिश्रित युगल स्पर्धा में अभी भी भारतीय चुनौती बरकरार है। भारत के लिएंडर पेस एवं उनकी रूसी जोड़ीदार एलेना वेस्निना ने क्वोर्टरफाइनल में जगह बना ली है। चौथी वरीयता प्राप्त पेस एवं वेस्निना की जोड़ी ने बेलारुस के मैक्स मिरनई एवं विक्टोरिया अजारेंका की जोड़ी को हराया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 08:56

comments powered by Disqus