विराट की फॉर्म में वापसी टीम के लिए अच्छी बात: धोनी

विराट की फॉर्म में वापसी टीम के लिए अच्छी बात: धोनी

विराट की फॉर्म में वापसी टीम के लिए अच्छी बात: धोनीरांची : कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली की फार्म में वापसी को भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत बताया और कहा कि इस युवा ने अच्छे शाट्स लगाये और सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने अर्धशतक पूरा कर अपना विकेट फेंकने की कोशिश नहीं की।

इंग्लैंड की टीम को अपने गृह मैदान पर आज सात विकेट से रौंदने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘वैसे मैं यह नहीं मानता कि कोई खिलाड़ी चार-पांच मैंचों में न चल पाये तो वह फार्म में नहीं है, लेकिन कोहली का आज अच्छे शाट्स लगाना और अपना विकेट न फेंकना तथा लय में वापसी बहुत अच्छी बात है।’’ धोनी ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी बात है कि कोहली अच्छा खेला।’’ उन्होंने कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ हैं और उनके लय में लौटने से टीम को श्रृंखला के अन्य मैचों में लाभ होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ रांची वनडे में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद खेलने उतरे कोहली ने जोरदार शाट्स लगाये और नाबाद 77 रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलायी।

इस जबर्दस्त प्रदर्शन के चलते कोहली को मैन आफ दी मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। अपने एकदिवसीय कैरियर का कोहली का यह तेरहवां मैन आफ दी मैच पुरस्कार था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:49

comments powered by Disqus