विराट के खेल से लाजवाब हुए धोनी, तारीफ के पुल बांधे

विराट के खेल से लाजवाब हुए धोनी, तारीफ के पुल बांधे

विराट के खेल से लाजवाब हुए धोनी, तारीफ के पुल बांधेबेंगलुरू : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में सोमवार को यहां लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए गजब का धैर्य दिखाने के लिए विराट कोहली की तारीफ की।

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, विराट ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। दबाव से निपटने के दो तरीके होते हैं। आप या तो प्रहार करो या टिककर खेलों और मुझे लगता है कि विराट ने शानदार बल्लेबाजी की। उसने गजब का धर्य दिखाया।
भारतीय टीम बीच में जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में घिर गई थी लेकिन कोहली और धोनी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

धोनी ने कहा, ऐसा लग रहा था कि हम बेंगलुरू में नहीं बल्कि नेपियर में खेल रहे हैं। अश्विन और ओझा ने अच्छी जोड़ी बनाई और जहीर तथा उमेश ने उनका अच्छा साथ दिया। पिच से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट से थोड़ी अधिक मदद मिली लेकिन हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

धोनी ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, उन्होंने एकजुट होकर गेंदबाजी की और पिछली कुछ श्रृंखलाओं से ऐसा ही देखने को मिला है।
मैन आफ द मैच कोहली ने स्वीकार किया कि वे मुश्किल स्थिति में घिर गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 19:29

comments powered by Disqus