Last Updated: Monday, September 3, 2012, 19:37

बेंगलुरू : पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने सोमवार को विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें मौजूदा फार्म में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज’ करार किया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दबाव भरे हालातों में जीत का लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाने से उसके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी।
द्रविड़ मेहमान कमेंटेटर के रूप में कमेंट्री बाक्स में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, विराट बेहतरीन बल्लेबाज है। मौजूदा फार्म में वह भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उसने सचमुच मौकों का पूरा फायदा उठाया है।
कोहली ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय टीम को लक्ष्य हासिल करने में सफलता दिलाई।
द्रविड़ ने कहा कि टीम को चौथी पारी में जीत तक ले जाने के अनुभव से उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा, विराट के पास सलाह के लिए धोनी थे, लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने से निश्चित रूप से उसके आत्मविश्वास में इजाफा होगा। विराट को करियर के शुरू में स्वच्छंद क्रिकेटर कहा जाता था और द्रविड़ को लगता है कि इस बल्लेबाज ने काफी सुधार किया है।
द्रविड़ ने कहा, मैंने अंडर-19 के दिनों से उसका करियर देखा है। वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का हिस्सा था, मैंने उसे करीब से देखा है। उसकी प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं उठा था लेकिन मानसिक अनुशासन संबंधी कुछ मुद्दे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 19:37