Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 20:34
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने हितों के टकराव विवाद पर मौन साध लिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले से पहले धोनी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की।
धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में हितों के टकराव के विवाद पर कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने सिर्फ यही कहा कि हमारा ध्यान सिर्फ खेल पर है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जब धोनी से स्पॉट फिक्सिंग को लेकर सवाल पूछे गए थे तब भी वह मौन ही रहे थे। धोनी से पांच सवाल पूछे गए लेकिन धोनी ने किसी का जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि कि सोमवार को एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से यह खबर छपी थी कि स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में धोनी की 15 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी टीम इंडिया में खेलने वाले चार दूसरे खिलाड़ियों का भी मैनेजमेंट देखती है। कंपनी धोनी के करीबी दोस्त और कारोबारी सहयोगी अरुण पांडेय चलाते हैं।
हालांकि इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी का प्रबंधन करने वाली खेल प्रबंधन कंपनी रिती स्पोर्ट्स ने सोमवार को स्पष्टीकरण दिया कि भारतीय कप्तान इस कंपनी के अंशधारक नहीं हैं । कंपनी ने साफ किया था कि धोनी अल्प समय के लिए कंपनी के शेयरधारक थे लेकिन अब उनका कोई अंश नहीं है।
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 20:34