Last Updated: Friday, June 29, 2012, 13:53
लाहौर : पाकिस्तानी विवादास्पद बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सलमान बट के स्पॉट फिक्सिंग मामले पर कुछ चौंकाने वाला खुलासा करने की उम्मीद है जिनके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा था और क्रिकेट से सभी प्रारूपों से उन पर प्रतिबंध लग गया।
बट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ने कुछ सट्टेबाजों और खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करने का फैसला किया जो स्पॉट फिक्सिंग रैकेट में लिप्त हैं। सूत्र ने कहा, ‘वह इस बात से पूरी तरह वाफिक हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है इसलिए अब वह अन्य को सबके सामने लाना चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 13:53