विश्व एथलेटिक्स: अमेरिका ने ध्वस्त की पुरुष रिले में जमैका की बादशाहत

विश्व एथलेटिक्स: अमेरिका ने ध्वस्त की पुरुष रिले में जमैका की बादशाहत

विश्व एथलेटिक्स: अमेरिका ने ध्वस्त की पुरुष रिले में जमैका की बादशाहतमास्को: अमेरिकी पुरुष धावकों ने बीते पांच साल में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को मास्को में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 4 गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। इस क्रम में अमेरिकी धावकों ने जमैका के एथलीटों को दोयम साबित किया। बीते पांच साल में जमैका के एथलीटों ने बीजिंग ओलम्पिक, दाएगू विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और लंदन ओलम्पिक सहित अनेकों आयोजनों में इस स्पर्धा में परचम लहराया है।

अमेरिकी धावकों ने दो मिनट 58.71 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि जमैका की टीम ने दो मिनट 59.88 सेकेंड समय के साथ रजत जीता। अमेरिका ने वर्ल्ड लीडिंग रिकार्ड कायम किया जबकि जमैका के धावकों ने सत्र का सबसे अच्छा समय निकाला।

मेजबान रूस के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मिनट 59. 90 सेकेंड समय के साथ कांस्य पदक जीता। रूसी टीम ने भी सत्र का सबसे अच्छा समय निकाला। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 00:03

comments powered by Disqus