Last Updated: Friday, January 27, 2012, 15:55
मुंबई : भारतीय टीम भले ही विदेशों में लगातार दूसरी व्हाइटवाश शिकस्त की कगार पर खड़ी हो लेकिन अगले महीने यहां विश्व कप विजेता खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित बल्ले की नीलामी की जाएगी।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने उस समय एक बल्ले और एक गेंद पर हस्ताक्षर किए थे। ये उन विभिन्न खेलों के यादगार चीजों में शामिल है जिनकी अभिनेता राहुल बोस के चैरिटेबल ट्रस्ट ‘द फाउंडेशन’ के लिए फंड जुटाने के लिए 11 फरवरी को यहां नीलामी की जाएगी।
जिन चीजों की नीलामी की जाएगी उनमें धोनी का वह बल्ला भी शामिल है जिसका इस्तेमाल उन्होंने विश्व कप में किया था, इसके अलावा इस महासमर के दौरान सभी टीमों के कप्तानों द्वारा हस्ताक्षर किए गए बल्ले तथा तेज गेंदबाज जहीर खान द्वारा पहने गए जूते भी इसमें मौजूद होंगे। संन्यास ले चुके भारतीय फुटबालर और पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया भी पिछले साल से ‘द फाउंडेशन’ से जुड़े हैं और वह आज यहां इन यादगार चीजों के अनावरण कार्यक्रम में मौजूद थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 21:25