Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 16:50
दिल्लीः निशानेबाज रंजन सोढी ने मंगलवार को विश्वकप शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. सोढी ने संयुक्त अरब अमीरात के अल आइन में फाइनल मुकालबे में चीन के हू बिनयुआन को प्लेऑफ में हराकर खिताब पर लगातार दूसरी बार कब्जा करने में सफल रहा.
विश्व रैंकिंग में चोटी के इस भारतीय निशानेबाज ने 50-50 की क्वालीफाइंग तीन सीरीज में 48, 49 और 45 के स्कोर करते हुए कुल 142 अंक बनाए जबकि बिनयुआन ने 48, 49 और 47 के साथ कुल 144 का स्कोर किया. उसके बाद टाईब्रेकर में सोढी ने बिनयुआन को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा करने में सफल रहा. रुस की विताली फोकीव ने कांस्य पदक जीता.
रंजन सोढी विश्वकप फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे.
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 22:21