Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 18:07
नई दिल्ली : भारतीय टीम के अगले साल के विश्व कप में जगह तय करने पर हाकी खिलाड़ियों ने आज जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि हालैंड के हेग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये टीम को सभी विभागों में सुधार की जरूरत है। ओलंपियन जफर इकबाल, अजित पाल सिंह और वासुदेवन भास्करन ने एशिया कप में टीम के प्रेरणादायी प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन युवा टीम की प्रमुख चुनौतियों का भी जिक्र किया। भारत को कल एशिया कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ना है।
भास्करन ने कहा, मुझे टीम को लेकर खुशी है क्योंकि उनके क्वालीफाई करने से भारतीय हाकी को मजबूती मिलेगी लेकिन टीम से जुड़े कुछ मसले हैं और उनमें जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है क्योंकि विश्व कप के लिये अधिक समय नहीं बचा है। इनमें निरंतर और नियंत्रण हाकी खेलना, तकनीकी कौशल और फिटनेस स्तर में सुधार शामिल है।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमारी टीम भी विश्व की चोटी की टीमों की तरह ही अच्छी है। तकनीकी और कौशल के तौर पर हम काफी मजबूत है लेकिन हमें अपने रक्षण पर काम करने की जरूरत है और हमें इंतजार करने की अपनी रणनीति को छोड़ना होगा। अपने जमाने के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी जफर इकबाल ने भी कहा कि विश्व कप में खेलना एशिया कप में खेलने से एकदम भिन्न है।
उन्होंने अंतरिम कोच रोलैंड ओल्टमैंस की भी तारीफ की। इकबाल ने कहा, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच में से एक हैं। भारत ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। ओल्टमैंस बहुत अच्छे कोच हैं। वह टीम में एकता और खिलाड़ियों में जीत का जज्बा लेकर आये। वह टीम में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।
अजित पाल ने कहा कि भारत को तुरंत विश्व कप की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, यह देश के हाकी प्रेमियों के लिये अच्छी खबर है। हमें एशिया कप ट्राफी जीतने पर ध्यान देना चाहिए। ओल्टमैंस को टीम को विश्व कप के लिये तैयार करना शुरू कर देना चाहिए। यह अच्छी स्थिति नहीं है कि भारत प्रमुख टूर्नामेंटों में सीधे अपनी सीट पक्की नहीं करता है और क्वालीफायर्स के जरिये पहुंचता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 18:07