विश्व कुश्ती: संदीप ने जीता ग्रोको रोमन में पहला पदक

विश्व कुश्ती: संदीप ने जीता ग्रोको रोमन में पहला पदक

बुडापेस्ट : संदीप तुलसी यादव ने रविवार को इतिहास रचते हुए भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप सरीखे आयोजन में ग्रीको रोमन वर्ग का कांस्य पदक जीता। संदीप ने हंगरी में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम दिन सर्बिया के माकिसमोविक एलेकजांदर को हराते हुए यह कामयाबी हासिल की। संदीप कांस्य पदक के मैच में 4-0 से विजयी रहे।

भारतीय पहलवानों को फ्रीस्टाइल वर्ग में उनकी शक्ति के लिए जाना जाता है लेकिन यादव ने पहली बार देश के लिए नए रास्ते खोलते हुए ग्रीको रोमन में पदक जीता। संदीप को एलिमिनेशन राउंड में बाई मिला था। दूसरे राउंड में संदीप ने स्पेन के नावारो सांचेज को 5-0 से हराया और तीसरे राउंड में मोल्दोवा के ए. मिहाली को 6-2 से हराया।

अगले दौर में हालांकि संदीप को कोरिया के रू हान सू के हाथों 0-10 से करारी शिकस्त मिली लेकिन कोरियाई खिलाड़ी के फाइनल में पहुंचने के साथ संदीप की पदक की उम्मीद फिर से जग गई। संदीप रेपेज के लिए क्वालीफाई कर चुके थे। रेपेज राउंड में संदीप ने स्वीडन के पहलवान वी. शुरूर को 6-4 से हराया और कांस्य पदक के मैच के लिए योग्यता हासिल की। कांस्य पदक के लिए हुए मैच में संदीप ने सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ बाजी मार ली।

संदीप की मदद से भारत ने इस साल विश्व चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते। इसमें एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं। भारत के लिए अमित कुमार ने रजत और बजरंग ने कांस्य जीता था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 08:51

comments powered by Disqus