Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 14:12

सिडनी : विश्व क्रिकेट ने इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर टोनी ग्रेग को रविवार को श्रृद्धांजलि दी और उन्हें ‘आधुनिक क्रिकेट का गाडफादर’ के रूप में याद किया। फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे ग्रेग का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे।
इंग्लैंड के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला ग्रेग ने कैरी पैकर को विश्व सीरिज क्रिकेट शुरू करने में मदद की थी जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने भाग लिया था। इसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड की कप्तानी गंवानी पड़ी। ग्रेग की कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टीम ने 1976 . 77 के भारत दौरे पर किया था।
‘द आस्ट्रेलियन’ के पीटर लेलर ने लिखा कि इस पर बहस की जा सकती है कि टोनी ग्रेग आधुनिक क्रिकेट के गाडफादर थे या नहीं, जो विश्वास करते थे कि खेल मनोरंजक होना चाहिए लेकिन साथ ही प्रतिस्पर्धी होना चाहिए। क्रिकेट ने अपने एक महान व्यक्ति को गंवा दिया।
पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान और कमेंटेटर रिकी बेनाड उनके साथ चैनल नाइन में कमेंटरी करते थे, उन्होंने कहा कि मुझे वह काफी साहसिक लगते थे। लेकिन यह उनके बीमार होने से पहले था। कैरी पैकर के बेटे जेम्स ने कहा कि ग्रेग ने ऐसे समय पर मेरे पिता का साथ दिया था, तब उनके साथ ज्यादा समर्थक नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 14:12