विश्व चैम्पियनशिप के 81 किलो वर्ग में उतरेंगे विजेंदर

विश्व चैम्पियनशिप के 81 किलो वर्ग में उतरेंगे विजेंदर

विश्व चैम्पियनशिप के 81 किलो वर्ग में उतरेंगे विजेंदरनई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में नाकामी को भुलाकर भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह अगले साल विश्व चैम्पियनशिप में लाइट हैवीवेट वर्ग (81 किलो ) में उतरेंगे ।

लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले विजेंदर ने कहा ,‘इस साल ज्यादा टूर्नामेंट नहीं है । मैं विश्व चैम्पियनशिप में 81 किलो भारवर्ग में खेलूंगा ।’ विजेंदर 75 किलोवर्ग में काफी कामयाब रहे हैं । उन्होंने इसी वर्ग में ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था ।

वह 2009 में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने के बाद इस वर्ग की रैंकिंग में नंबर वन पर भी काबिज हुए थे ।

इस बीच विजेंदर लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं खेलेंगे । वह हैदराबाद में 30 अक्तूबर से चार नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मौजूद जरूर रहेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘ मैं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं खेलूंगा लेकिन मुकाबले देखने जरूर जाउंगा । मैं उद्घाटन समारोह में भी जाउंगा ।’ वह पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स के एक विज्ञापन की शूटिंग के लिये शहर में थे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 13:41

comments powered by Disqus