विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में भाग लेंगे विजेंदर सिंह

विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में भाग लेंगे विजेंदर सिंह

विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में भाग लेंगे विजेंदर सिंह नई दिल्ली : आगामी विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स के लिये अपनी उपलब्धता के बारे में चल रही अटकलों को दूर करते हुए स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह आज संक्षिप्त छुट्टी के बाद पटियाला लौट गये और टीम में जगह बनाने के लिये कल से रिंग में उतरेंगे।

विजेंदर ने कहा, मैंने संक्षिप्त छुट्टी ली थी, मेरे कोच और सीनियर इसके बारे में जानते थे। मैंने जाने से पहले संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी। कुछ व्यक्तिगत मुद्दे थे, इनके लिये मुझे जाना था और मैं अब पटियाला में वापस आ चुका हूं। दुनिया के पूर्व नंबर एक मिडिलवेट (75 किग्रा) मुक्केबाज ने कहा, मुझे नहीं पता कि इस तरह की अटकलें कैसे शुरू हुईं लेकिन मैं कल निश्चित रूप से ट्रायल्स में भाग ले रहा हूं और उम्मीद है कि टीम में जगह बनाउंगा।

पूर्व ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदकधारी विजेता की रिंग में वापसी पर सभी की निगाहें लगी होंगी क्योंकि इस साल के शुरू उनका नाम ड्रग प्रकरण में आया था। पिछले हफ्ते जब वह छुट्टी पर गये तो अटकलें लग रही थी कि वह कल ट्रायल्स में रिंग में उतरेंगे या नहीं। इस 27 वर्षीय ने कहा, मैं पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों के बारे में जानता हूं, अच्छा लगा कि मुझमें अब भी इतनी दिलचस्पी ह

लेकिन विजेंदर किस वजन वर्ग में भाग लेंगे, इस पर भी रहस्य बना हुआ है क्योंकि इस मुक्केबाज ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ट्रायल में 75 किग्रा में या 81 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में भाग लेंगे। विजेंदर ने कहा, मैंने इसका फैसला कर लिया है लेकिन मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। जब मैं कल रिंग में उतरूंगा, सब जान जायेंगे। विजेंदर विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे, उन्होंने मिलान में 2009 में कांस्य पदक अपने नाम किया था। आगामी विश्व चैम्पियनशिप कजाखस्तान के अलमाटी में 11 से 27 अक्तूबर तक होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 14:00

comments powered by Disqus