विश्व चैम्पियनशिप में महिला पहलवानों ने किया निराश

विश्व चैम्पियनशिप में महिला पहलवानों ने किया निराश

बुडापेस्ट : भारतीय महिला पहलवानों का यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में लचर प्रदर्शन जारी रहा जब नवजोत कौर और ज्योति आज टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता नवजोत ने पैप लाजलो स्पोर्ट्स एरेना के महिला 67 किग्रा वर्ग के शुरूआती मुकाबले में ब्राजील की गिल्डा डि ओलिविएरा को हराकर अच्छी शुरुआत की।

नवजोत हालांकि दूसरे दौर में इस लय को बरकरार नहीं रख सकी और उन्हें कोलंबिया की लेइडी मेंडेज के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दूसरी तरफ 72 किग्रा वर्ग में ज्योति पहले दौर के कड़े मुकाबले में तुर्की की येमिन अदार से हार गईं जिससे महिला वर्ग में भारत की चुनौती का निराशाजनक अंत हुआ।

सात वजन वर्ग में भारत की सिर्फ दो महिला पहलवान ही पहले दौर की बाधा को पार करने में सफल रहीं।
पिछले साल भारत की महिला पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीते थे।

इस बीच पुरुष वर्ग की ग्रीको रोमन स्पर्धा के 55 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के गौरव शर्मा को अजरबैजान के ओरखन अहमदोव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पहले दौर में बाई हासिल करने वाले गौरव ने दूसरे दौर में यूनान के लाजारोस काराथानाइस को 8-0 से हराया लेकिन अगले दौर में उन्हें अहमदोव के हाथों इसी स्कोर से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अगले दो दिन अब ग्रीको रोमन स्पर्धा के विभिन्न वर्गों के मुकाबले होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 22:24

comments powered by Disqus