Last Updated: Friday, August 9, 2013, 15:11

ग्वांग्झू : दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में कोरिया की युन जू बेई के हाथों शिकस्त के साथ एक बार फिर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रहीं।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पिछली दो विश्व चैम्पियनशिप में भी अंतिम आठ में जगह बनाने वाली साइना ने काफी गलतियां की और उन्हें 40 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-23, 9-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
साइना के साथ वाले कोर्ट पर खेल रहे कश्यप ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अपने विरोधी दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के ड्यू पेंग्यू को नहीं हरा पाए। भारतीय खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में एक घंटे और 15 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 20-22, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।
साइना ने कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले गेम में 11-7 की बढ़त बना ली। साइना ने बेसलाइन स्मैश पर काफी अंक जुटाए और एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच उनके नियंत्रण में है और वह आज जीत दर्ज करके अपना कांस्य पदक पक्का कर लेंगी।
शुरू में दिशाहीन खेल दिखा रही बेई ने इसके बाद जोरदार वापसी की। उन्होंने धीरे-धीरे साइना की बढ़त को कम किया और फिर 19-19 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। साइना को ड्रिफ्ट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि उनके काफी शाट कोर्ट से बाहर गए। इसके अलावा नेट पर भी उन्होंने कमजोर खेल दिखाया।
बेई ने मजबूत वापसी करते हुए साइना पर दबाव बनाया। इस बीच 21-22 के स्कोर पर साइना का शाट नेट पर टकराने के बाद कोर्ट से बाहर गिर गया जिससे कोरियाई खिलाड़ी ने पहला गेम अपने नाम किया। पहला गेम गंवाने का साइना के मनोबल पर भी असर पड़ा और दूसरे गेम में वह बेई की बराबरी करने में नाकाम रही। दूसरी तरफ बेई ने दूसरे गेम में जोरदार खेल दिखाया और भारतीय खिलाड़ी का कोई मौका नहीं दिया।
दूसरा गेम एक समय 5-5 से बराबर था। कोरियाई खिलाड़ी ने इसके बाद 11-6 की बढ़त बनाई। साथ के कोर्ट पर कश्यप के मैच पर नजर रख रहे राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने दूसरे गेम के ब्रेक के दौरान साइना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद मैच के आखिरी लम्हों में भारतीय खिलाड़ी बिलकुल भी लय में नजर नहीं आई।
बेई ने धर्य बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरी तरफ दुनिया के 17 नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने पेंग्यू के खिलाफ अच्छी शुरूआत की। भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में 8-5 की बढ़त बनाई लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने जल्द ही आगे निकलते हुए स्कोर 11-9 कर दिया।
भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार चार अंक जुटाए लेकिन पेंग्यू ने 13-13 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। कश्यप ने हालांकि हार नहीं मानी और पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में पेंग्यू ने तूफानी शुरुआत करते हुए 7-0 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 16-16 के स्कोर पर मुकाबला बराबर कर दिया। कश्यप ने इसके बाद 19-17 की बढ़त बनाई जबकि 20-19 के स्कोर पर मैच प्वाइंट भी हासिल किया लेकिन पेंग्यू ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन अंक जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में भी कश्यप ने अच्छी शुरूआत की। भारतीय खिलाड़ी ने 9-4 की बढ़त बनाई लेकिन पेंग्यू ने एक बार फिर वापसी करते हुए 12-12 के स्कोर पर मुकाबला बराबर कर दिया।
चीन के खिलाड़ी ने इसके बाद 15-12 की बढ़त हासिल की। कश्यप ने मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन पेंग्यू ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया तथा गेम और मैच अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 15:11