Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 08:03
दुबई : आईसीसी की बहुप्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2017 से पहले नहीं होगी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने यह जानकारी दी। टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन 50 ओवरों की आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी की जगह होना था जो 2013 में होनी थी।
लोर्गट ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में दूसरे वनडे के दौरान कहा ,‘ पिछली बोर्ड बैठक में हमने तय किया कि 2017 से पहले टेस्ट चैम्पियनशिप नहीं हो सकती। यह 2013 में तो नहीं ही होगी। हमारे पहले से तय कार्यक्रम है जो 2015 तक होने हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 13:35