विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिपः जयराम ने किया उलटफेर, कश्यप भी जीते

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिपः जयराम ने किया उलटफेर, कश्यप भी जीते

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिपः जयराम ने किया उलटफेर, कश्यप भी जीते ग्वांग्झू (चीन) : भारत के अजय जयराम ने पुरूष एकल के पहले दौर में सोमवार को हांगकांग के 12वें वरीय विंग की वांग को उलटफेर का शिकार बनाकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की जबकि पी कश्यप भी शुरूआती राउंड की चुनौती से पार पाने में सफल रहे। पिछली बार चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले 25 वर्षीय जयराम (24वीं रैंकिंग) ने वांग को 22-20, 17-21, 21-15 से हराया। उनका अगला मुकाबला स्पेन के पाब्लो अबेन से होगा।

दुनिया के 13वें नंबर के कश्यप को हालांकि 98वीं रैंकिंग के रॉल मस्त को हराने में मशक्कत करनी पड़ी। इस्तोनिया के रॉल ने शुरू में परेशानी पैदा की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 56 मिनट में 19-21, 21-14, 21-9 से मैच अपने नाम किया। लेकिन भारत के लिये दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि युगल और मिश्रित युगल में जोड़ियां पहली बाधा पार करने में असफल रहीं। अपर्णा बालान और अरूण विष्णु की जोड़ी मिश्रित युगल के पहले दौर में चीनी ताइपै के मिन चुन लियाओ और सियाओ हुआन चेन से 16-21, 16-21 से हार गयी।

अश्विनी पोनप्पा और तरूण कोना की जोड़ी ने मिश्रित युगल में जापान की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें मियुकी माएदा और हिरोकात्सु हाशिमितो की जोड़ी से 18-21, 21-12, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला युगल में भी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही तथा अपर्णा और एन सिकी रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में इंग्लैंड की लौरीन स्मिथ और गैब्रियली वाइट से 15-21, 17-21 से हार गयी।

एक अन्य मैच में लिने दामकजाएर क्रुसे और मारी रोपके की दानिश जोड़ी ने प्रदन्या गदरे और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी का अभियान खत्म कर दिया। दानिश जोड़ी ने 21-23, 21-18, 21-17 से जीत दर्ज की। दो साल पहले वांग से हारने वाले 25 वर्षीय जयराम ने पहले गेम में अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। एक बार उनके पास चार गेम प्वाइंट थे लेकिन वांग ने वापसी करके स्कोर 20 - 20 से स्कोर बराकर कर दिया। जयराम ने हालांकि अगले दोनों अंक जीतकर पहला गेम अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में जयराम को लंबी रैलियों में व्यस्त रखा। वांग यह गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक ले गये। भारतीय खिलाड़ी ने यहीं पर दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी काबिलियत का खूबसूरत नजारा पेश किया और मैच अपने नाम किया।

जयराम ने कहा, मैंने जिस तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से कड़ी चुनौती पेश की उससे मैं खुश हूं। मुझे अगले दौर में भी इसी एकाग्रता के साथ खेलने की जरूरत है। साइना नेहवाल और पी वी सिंधू कल महिला एकल में अपने अभियान की शुरूआत करेंगी क्योंकि उन्हें पहले राउंड में बाई मिली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 08:58

comments powered by Disqus