विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सेमीफाइनल में हारी सिंधु, मिला कांस्य पदक

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सेमीफाइनल में हारी सिंधु, मिला कांस्य पदक

 विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सेमीफाइनल में हारी सिंधु, मिला कांस्य पदकग्वांग्झू : उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में आज यहां थाईलैंड की चौथी वरीयता चानोक इंतानोन के हाथों शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि उनकी हार के साथ इस प्रतियोगिता में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया।

भारत की 10वीं वरीय खिलाड़ी को 36 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 10-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने विश्व चैम्पियनशिप में कुल तीसरी बार और लगातार दूसरी बार पदक हासिल किया है। सबसे पहले भारत के लिए 1983 में कोपेनहेगन में प्रकाश पादुकोण ने पुरूष एकल में कांस्य पदक जीता था जबकि 2011 में लंदन में हुई पिछली विश्व चैम्पियनशिप में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी जोड़ी ने भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया था।

कल विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित करने वाली पहली भारतीय महिला एकल खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली सिंधु आज बिलकुल भी लय में नहीं दिखी। उन्हें कोर्ट पर ड्रिफ्ट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे उनके कई शॉट बाहर गए। उन्होंने कई शॉट नेट पर भी मारे जबकि रैली में भी वह थाईलैंड की खिलाड़ी को टक्कर नहीं दे पाई।

थाईलैंड की खिलाड़ी के स्मैश भी काफी दमदार थे जिसका अंदाजा इस बात से लग सकता है लेकिन उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के सात के मुकाबले 21 स्मैश विनर लगाए। इंतानोन ने 18 नेट विनर भी लगाए जबकि भारतीय खिलाड़ी के नाम 14 नेट विनर रहे। दोनों खिलाड़ियों ने पहले गेम में सतर्क शुरूआत की लेकिन धीरे-धीरे थाईलैंड की खिलाड़ी हावी हो गई।

इंतानोन ने शुरूआत में 6-4 की बढ़त बनाई और फिर लगातार पांच अंक जीतकर अपनी बढ़त को 11-4 तक पहुंचा दिया। उन्होंने इस बढ़त को 17-7 किया और फिर 20-10 के स्कोर पर जब सिंधु ने शॉट कोर्ट के बाहर मारा तो थाईलैंड की खिलाड़ी ने सिर्फ 13 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में इंतानोन पूरी तरह से हावी रही। थाईलैंड की खिलाड़ी ने लगातार सात अंक के साथ शुरू में ही 7-0 की मजबूत बढ़त बना ली। इंतानोन ने इस बढ़त को बाकी गेम में भी बरकरार रखते हुए स्कोर 18-12 तक पहुंचाया। सिंधु ने इसके बाद लगातार दो शॉट बाहर मारकर 20-12 के स्कोर पर थाईलैंड की खिलाड़ी को आठ मैच प्वाइंट दिए। थाईलैंड की खिलाड़ी ने एक मैच प्वाइंट गंवाया लेकिन इसके बाद सिंधु के बायीं ओर दमदार स्मैश लगाते हुए गेम और मैच अपने नाम कर लिया। इंतोनान फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय चीन की ली शुएरूई से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की 13वीं वरीय युन जू बेई को सिर्फ 31 मिनट में 21-5, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। बेई ने कल क्वार्टर फाइनल में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 14:36

comments powered by Disqus