Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 12:40

नई दिल्ली : ओलंपिक नहीं खेल पाने का दुख अभी भी महसूस कर रहे सुरंजय सिंह (51 किलो) इस साल विश्व सीरिज मुक्केबाजी के जरिए रिंग में वापसी करेंगे।
सुरंजय घुटने की चोट से ऊबर चुके हैं जो लंदन ओलंपिक से उनके बाहर रहने की अहम वजह रही थी।
वर्ष 2010 से 2011 के बीच में लगातार आठ स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी फैलाने वाले सुरंजय ने कहा, चोट के कारण मेरी मूवमेंट धीमी हो गई थी। अब मैं बेहतर हूं और विश्व सीरिज मुक्केबाजी की भारतीय टीम से वापसी के लिए बात कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, ओलंपिक नहीं खेल पाने का बहुत दुख है लेकिन आगे बढने के अलावा कोई चारा नहीं है। यदि विश्व सीरिज मुक्केबाजी में खेलता हूं तो 51 किलोवर्ग में खेलूंगा।
सुरंजय घुटने की चोट और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में नाकाम रहने के कारण ओलंपिक नहीं खेल सके थे। भारतीय नौसेना के द्वितीय श्रेणी कर्मचारी राष्ट्रमंडल खेल और राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक के बावजूद एक ही बार पदोन्नति पा सके हैं।
मणिपुर में उन्होंने मुक्केबाजी अकादमी शुरू कर दी है और अगले साल विश्व चैम्पियनशिप के बाद खेल को अलविदा कहकर वह पूर्णकालिक कोच बनने के इच्छुक हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 12:40