Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 12:05
नई दिल्ली : विश्व सीरीज हॉकी को एक और करारा झटका देते हुए छह और भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिए राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के मकसद से लीग से नाता तोड़ लिया।
भरत छेत्री और संदीप सिंह समेत छह भारतीय खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि वे विश्व सीरीज हॉकी का हिस्सा नहीं हैं और दिल्ली में शिविर में हिस्सा लेंगे। अब छह और खिलाड़ियों बीरेंद्र लाकड़ा, मंजीत कुल्लू, रूपिंदर पाल सिंह, दानिश मुज्तबा, के चिंग्लेनसना सिंह और मनप्रीत सिंह ने हॉकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने लीग से नाता तोड़ दिया है।
खिलाड़ियों ने पत्र में लिखा, ‘हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हम विश्व सीरिज हॉकी नहीं खेल रहे हैं और 11 दिसंबर से दिल्ली में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे। हम ओलंपिक क्वालीफायर के लिए राष्ट्रीय टीम में चयन को उपलब्ध हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने यह सोचकर विश्व सीरीज हॉकी के साथ करार किया था कि वह हमें राष्ट्रीय शिविर छोड़कर लीग में खेलने के लिए नहीं कहेंगे। देश के लिए खेलना फख्र की बात है।’
खिलाड़ियों ने पत्र में यह भी लिखा, ‘हम विश्व सीरीज हॉकी से टूर्नामेंट स्थगित करके ओलंपिक क्वालीफायर के बाद आयोजित कराने की अपील करते हैं।’ आयोजकों ने हालांकि कहा कि उन्हें खिलाड़ियों से कोई सूचना नहीं मिली है। निम्बस स्पोर्ट के सीओओ यानिक कोलासो ने कहा, ‘अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है। करार करने वाले सभी खिलाड़ी खेलेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 09:01