विश्व हॉकी सीरीज में पाकिस्तान नहीं - Zee News हिंदी

विश्व हॉकी सीरीज में पाकिस्तान नहीं

नई दिल्ली : पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने साफ तौर पर कहा है कि भारत में दिसंबर-जनवरी में होने वाली 20 लाख डॉलर ईनामी राशि की विश्व सीरिज में उसके खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे अन्यथा उन्हें घरेलू हॉकी से भी प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है।

 

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के महासचिव आसिफ बाजवा ने कहा, ‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 19 दिसंबर से वैसे भी चीन की टीम का पाकिस्तान दौरा है और हमारी टीम वह श्रृंखला खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हमें पत्र लिखकर साफ तौर पर कहा है कि निम्बस स्पोर्ट्स और भारतीय हाकी महासंघ की यह लीग अनधिकृत है। इसमें हमारे राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे और वे खिलाड़ी भी नहीं जो फिलहाल टीम में नहीं है।

 

पीएचएफ से रजिस्टर्ड और उसकी मान्य ईकाई से जुड़ा कोई खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलेगा।  एफआईएच ने पिछले दिनों पत्र भेजकर साफ तौर पर ताकीद की है कि इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में उसके सारे टूर्नामेंटों से बाहर कर दिया जाएगा। पत्र में यह भी लिखा है कि एफआईएच और हॉकी इंडिया 2013 में विश्व लीग का आयोजन करेंगे जिसमें खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

 

पाकिस्तान के नौ खिलाड़ियों ने विश्व सीरिज हॉकी के साथ करार किया है जिसमें से स्ट्राइकर रेहान बट को आठ में से एक फ्रेंचाइजी का कप्तान भी बनाया गया है। इस बारे में पूछने पर रेहान ने कहा, ‘मुझे तो नहीं लगता कि हम लीग खेल पाएंगे। मैंने एफआईएच के पत्र की कापी आज निम्बस स्पोर्ट्स को भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने तीन दिन का समय मांगा है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 12:46

comments powered by Disqus