Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 20:48
चंडीगढ़ : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में भाग लेने की हरी झंडी मिलने के बाद पाकिस्तान से रविवार को यहां पहुंची फैसलाबाद वोल्व्स की टीम को आज चंडीगढ़ से बाहर रूकने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि उनका वीजा केवल मोहाली के लिये ही वैध है। पंजाब क्रिकेट संघ के अनुसार बीसीसीआई ने यह मसला केंद्र सरकार के पास रखा है ताकि इस समस्या का जल्दी निवारण किया जा सके।
भारत से आखिर में वीजा मिलने के बाद फैसलाबाद की टीम कप्तान मिसबाह उल हक के बिना आज यहां पहुंची। इससे पहले भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा के जोखिम को देखते हुए टीम को वीजा देने से इन्कार कर दिया था। टीम ने होटल में मीडिया को संबोधित किया और उसके बाद मोहाली चली गयी जहां उसने शाम को अभ्यास सत्र में भाग लिया।
शहर के होटल में पहुंचने के बाद वोल्व्स की टीम से कहा गया कि उन्हें मोहाली में क्लब हाउस में ठहरना होगा। चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र है जबकि मोहाली उसके बगल में स्थित है लेकिन पंजाब में पड़ता है। पीसीए के संयुक्त सचिव जी एस वालिया ने कहा, ‘उनके चंडीगढ़ पहुंचने के बाद जब संबंधित अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट और वीजा देखे तो पता चला कि उन्हें चंडीगढ़ के लिये वीजा नहीं मिला है। हालांकि उनके पास टूर्नामेंट के अन्य स्थलों का वीजा है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने अधिकारियों से उन्हें मोहाली भेजने के लिये कुछ समय मांगा। हमने बाद में ऐसा किया। इस बीच हमने बीसीसीआई से संपर्क किया जो यह मसला विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के संज्ञान में लाये। अब खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को चंडीगढ़ का वैध वीजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और हमें उम्मीद है कि कल सुबह तक मंजूरी मिल जाएगी।’
फैसलाबाद के कोच नवीद अंजुम ने मोहाली रवाना होने से पहले चंडीगढ़ में कहा, ‘हमारे पास चंडीगढ़ का वीजा क्यों नहीं है इस पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते। यह मसला निबटाया जा रहा है।’
न्यूजीलैंड की टीम ओटागो के अलावा क्वालीफायर में फैसलाबाद वोल्व्स दो अन्य टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और कंदुराता मरून्स से भिड़ेगी। फैसलाबाद पाकिस्तान की दूसरी टीम है जो चैंपियन्स लीग में भाग लेगी। सियालकोट स्टालियन्स ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये टूर्नामेंट में भाग लिया था। इससे पहले अंजुम और फैसलाबाद के खिलाड़ी मोहम्मद सलमान ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
सलमान ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हमने दो सप्ताह पहले तैयारी शुरू कर दी थी। हमारी शुरूआती तैयारियां फैसलाबाद में हुई थी। हमने सात आठ दिन तक अभ्यास किया और फिर लाहौर में नेशनल क्रिकेट अकादमी में दूधिया रोशनी में अ5यास किया।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 20:48