Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 07:51
वाशिंगटन : सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन से नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह जोग्रेन सिंड्रोम से अभी पूरी तरह नहीं उबरी हैं।
अमेरिका की इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि फरवरी में जब अमेरिका में डब्ल्यूटीए टूर की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी तब वह वापसी करना चाहेंगी। वीनस ने कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं 2012 ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट रही हूं। कई महीनों के प्रशिक्षण और उपचार के बाद मैं बेहतरीन फार्म में लौटने के लिये अच्छी प्रगति कर रही हूं। मैं डब्ल्यूटीए पर लौटने के काफी करीब हूं और हर हाल में फरवरी में वापसी करना चाहूंगी।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 13:21