वीरू की फटकार, नहीं चलेगा बहाना - Zee News हिंदी

वीरू की फटकार, नहीं चलेगा बहाना

विशाखापट्टनम : भारत कटक वनडे जीतने में भले ही कामयाब रहा था लेकिन टीम की कमान संभाल रहे वीरेंद्र सहवाग ने स्पष्ट कर दिया है कि विशाखापट्टनम में कोई बहाना नहीं चलेगा।

 

खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाते हुए वीरेंद्र सहवाग अपने बल्लेबाजों पर बरस पड़े। सहवाग ने खुद को और कोहली को तो बख्श दिया लेकिन तीनों बाए हाथ के बल्लेबाजो को  नहीं बख्शा।  कटक वनडे के बाद वीरू ने अपने बयान में कहा कि भारत में बहुत कम ही टीमों का स्कोर 59/5 होता है। उम्मीद है कि अगले मैच में हम ये गलती नहीं करेंगे।

 

उसे देखते हुए टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। खासकर बल्लेबाजों को गलतियां दोहराने से बचना होगा। कप्तान सहवाग चाहेंगे कि टीम बड़ा स्कोर बनाए, जिससे गेंदबाजों का काम आसान हो जाए।

 

सहवाग ने कहा कि हमें अपनी गलतियों से सीखना पड़ेगा। गेंद अच्छी थी जिसपर मैं और विराट आउट हुए थे लेकिन गंभीर, पॉर्थिव और रैना ने अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। हमें अगले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

First Published: Friday, December 2, 2011, 09:58

comments powered by Disqus