वीरू को लगी चोट, चैंपियंस लीग में खेलने पर सस्पेंस

वीरू को लगी चोट, चैंपियंस लीग में खेलने पर सस्पेंस

वीरू को लगी चोट, चैंपियंस लीग में खेलने पर सस्पेंसकोलंबो : टी-20 विश्व कप के आखिरी सुपर आठ मैच के दौरान घायल हुए वीरेंद्र सहवाग का आगामी चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है। उन्हें दो सप्ताह आराम की सलाह दी गई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल सुपर आठ चरण के मैच के दौरान सहवाग के बायें टखने में चोट लगी । भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर डाक्टर आर एन बाबा ने बताया कि उन्हें 14 दिन आराम की सलाह दी गई है। टी-20 विश्व कप में सहवाग तीन पारियों में सिर्फ 54 रन बना सके। कल मैच में चौथे ओवर में इरफान पठान की गेंद पर जाक कैलिस का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते समय उन्‍हें चोट लगी।

वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह मनोज तिवारी ने फील्डिंग की। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये सहवाग का चोटिल होना बड़ा झटका है। दक्षिण अफ्रीका में नौ अक्तूबर से होने वाले चैम्पियंस लीग के लिये सहवाग दिल्ली के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने हालांकि कप्तानी छोड़ दी थी। डेयरडेविल्स को पहला मैच 13 अक्‍टूबर को सेंचुरियन में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 12:53

comments powered by Disqus