Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 06:58
मुंबई : दिल्ली डेयरडेविल्स की मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के सूत्रधार युवा स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि कप्तान वीरेंद्र सहवाग से मिली हौसलाअफजाई से उन्हें टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिली।
मैन आफ द मैच नदीम ने पावरप्ले में तीन ओवर में दो विकेट लिये । इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट नहीं लिये लेकिन तीन ओवर में नौ रन ही दिये । झारखंड के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद वीरूभाई ने कहा कि अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी करो । तुम जरूर अच्छा प्रदर्शन करोगे । मैने पावरप्ले में तीन ओवर फेंके और लाइन और लैंग्थ पर पूरा ध्यान दिया जिसका फायदा मिला।
नदीम के अनुसार, रिचर्ड लेवी का विकेट खास था। मैने आर्मबाल फेंकी जो काम कर गई । चेन्नई के खिलाफ मैने 15वां और 17वां ओवर फेंका था । वीरूभाई ने मुझे आत्मविश्वास दिया था । जब हम यहां आये तो वीरूभाई ने कहा कि मैने धोनी जैसे बल्लेबाज को खुलकर नहीं खेलने दिया जबकि वह स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलते हैं।’ नदीम ने चेन्नई के खिलाफ अपने प्रदर्शन को कल के प्रदर्शन से बेहतर बताया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:28