वीरेंद्र सहवाग ने फिटनेस टेस्ट पास किया

वीरेंद्र सहवाग ने फिटनेस टेस्ट पास किया

वीरेंद्र सहवाग ने फिटनेस टेस्ट पास कियाजोहान्सबर्ग : सीनियर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शनिवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के शुरूआती मैच में आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। हाल में कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के सुपर-8 चरण के अंतिम मैच के दौरान सहवाग के टखने की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

दिल्ली डेयरडेविल्स के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग का आज कर्क रसेल ने फिटनेस टेस्ट लिया। इसमें वह पास हो गए और उन्हें शुरू से टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया।’ सहवाग आज सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी खेले। हालांकि अभ्यास मैच खराब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा क्योंकि वह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की यार्कर पर शून्य पर आउट हो गए। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बिग बैश चैम्पियन के खिलाफ केवल 107 रन ही बना सकी।

डेयरडेविल्स के कप्तान महेला जयवर्धने और स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हालांकि इस मैच में नहीं खेले थे। वार्नर को आराम दिया गया जबकि जयवर्धने को दांत के डॉक्टर के पास जाना था इसलिए वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 20:03

comments powered by Disqus