Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 14:38

वेलिंग्टन : तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (6/51) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को फालोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। न्यूजीलैंड की पहली पारी 254 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद फालोऑन खेलने उतरी मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम का एक मात्र विकेट हामिश रदरफोर्ड के रूप में गिरा है। रदरफोर्ड ने 15 रन बनाए। किवी टीम अभी भी मेहमान टीम से 134 रन पीछे हैं और उसके नौ विकेट बाकी हैं। पीटर फुल्टन 41 और केन विलियम्सन 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले, शनिवार सुबह न्यूजीलैंड ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 66 रन से आगे खेलना शुरु किया। इंग्लिश गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दिन के खेल की शुरुआत में ही बेकफुट पर धकेल दिया। गत दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज विलियम्सन 85 रनों के कुल योग पर 42 रन बनाकर चलते बने। किवी टीम के स्कोर में अभी चार रन ही और जुड़े थे कि डीन बाउन्ली भी 18 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान ब्रेंडन मैक्लम और ब्रेडली वाल्टिंग ने अपनी टीम की पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 100 रनों की अहम साझेदारी की। इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। 189 के कुल योग पर मैक्लम स्टीवन फिन की एक गेंद पर ट्रॉट को कैच थमा बैठे। उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को संकट से उबारा। इसके कुछ देर बाद बल्लेबाजी करने आए टिम साउदी 197 रनों के कुल योग पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रूस मार्टिन ने वाल्टिंग के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की।
ऐसा लग रहा था कि यह दोनों अपनी टीम को फालोऑन के लिए जरुरी 266 रनों के आंकड़े से पार करा देंगे, लेकिन 239 रनों के कुल योग किवी टीम को तगड़ा झटका लगा। बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे वाल्टिंग 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पूरी मेजबान टीम 254 रनों पर आलआउट हो गई और महज 12 रनों से फालोऑन से बचाने से रह गई। इस तरह से इंग्लिश टीम को 211 रनों की बढ़त हासिल हुई।
मेहमान टीम की ओर से ब्रॉड के अलावा फिन और जेम्स एंडरसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए थे। जॉनथन ट्रॉट 121, निक कॉम्पटन 100, प्रायर 82, पीटरसन ने 73 रनों की पारियां खेली थीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 14:38