‘वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ युवराज सिंह की होगी परीक्षा’

‘वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ युवराज सिंह की होगी परीक्षा’

‘वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ युवराज सिंह की होगी परीक्षा’ बेंगलुरू : भारत ‘ए’ के कोच लालचंद राजपूत ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला युवराज सिंह के लिये अग्नि परीक्षा होगी, जो राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये बेताब दिख रहे हैं।

राजपूत ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ श्रृंखला युवराज के लिये परीक्षा होगी कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकता है या नहीं। केवल प्रदर्शन ही उसे वापसी करा सकता है।’

उन्होंने यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने के लिये बेताब है।’

इस बायें हाथ के खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों में असफल रहा था। राजपूत ने कहा कि युवराज अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहा है और क्रीज पर प्रदर्शन करने की अहमियत समझता है।

उन्होंने कहा, ‘युवराज अपनी जिंदगी के बहुत मुश्किल दौर से गुजर चुका है और जब उसने वापसी की तो उससे काफी उम्मीदें लगी हुई थी लेकिन वह इन पर खरा नहीं उतर सका। अब वह अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा है। भारतीय टीम में वापसी की उसकी भूख साफ दिखायी देती है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 18:43

comments powered by Disqus