वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरों से 3 लड़कियां गिरफ्तार

वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरों से 3 लड़कियां गिरफ्तार

वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरों से 3 लड़कियां गिरफ्तारकोलंबो : ब्रिटेन की तीन लड़कियों को वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरों में अनधिकृत प्रवेश करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता और अधीक्षक अजित रोहना ने बयान में कहा, ब्रिटेन की कम से कम तीन लड़कियों को अनधिकृत प्रवेश करने के लिये तब गिरफ्तार किया गया जब वे होटल में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरों वाले तल में पहुंची थी। इन लड़कियों को आगे की जांच के लिये सिनामोन गार्डन्स पुलिस को सौंपा गया है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद लड़कियों को छोड़ दिया।

यह गिरफ्तारी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल से पहले हुई है। श्रीलंका में चल रही इस चैंपियनशिप में यह तीसरा वाकया है जिसमें पुलिस शामिल रही है। इससे पहले श्रीलंका के एक व्यक्ति को होटल में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के कमरों वाले तल में पहुंचने के लिये गिरफ्तार किया गया था। एक ब्रिटिश नागरिक को कोलंबो में टिकट काउंटर से टिकट चुराने के लिये गिरफ्तार किया गया था। श्रीलंकाई पुलिस ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये आईसीसी के कड़े भ्रष्टाचार निरोधक निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 18:07

comments powered by Disqus